नक्सली अब केवल आतंक फैलाने पर ही ध्यान नहीं दे रहे है, बल्कि देश की अर्थव्यस्था को कमजोर करने का भी प्रयास कर रहे है. ऐसी ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है. सुकमा में पुलिस ने नक्सलियों के पास से नकली नोट छापने की मशीन जब्त की है. पुलिस ने इनके पास से मशीन समेत , प्रिंटर ,बड़ी तादाद में इंक के साथ ही अन्य सामग्री जब्त की है. इसके साथ ही 50 , 100, 200 ,500 रुपए के नकली नोट भी बरामद किए है.
सुकमा जिला बल, डीआरजी , बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन को ये एक बड़ी सफलता मिली है. सुकमा की पुलिस के मुताबिक़ ,' नक्सली अब पैसो की कमी से जूझ रहे है और इसलिए उन्होंने नकली नोट बनाना शुरू किया है. पुलिस की टीम ने कोराजगुडा के जंगलों से प्रिंटर, लोडेड बंदूक, वायरलेस सेट और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है. ये भी पढ़े :Manipur: मणिपुर में फिर हुई गोलीबारी, सुरक्षा बलों को भेजा गया
देखें वीडियो :
#WATCH | Sukma, Chhattisgarh: Sukma SP Kiran Chavan says, "On information about the printing of fake currency notes by Naxals, the operation was launched in the area and printers, ink, fake notes were seized..." pic.twitter.com/8Fk08biJFJ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 23, 2024
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए सुकमा पुलिस ने बताया कि उन्हें नक्सलियों की ओर से नकली नोट छापने और चलाने की सूचना मिली थी. इस पर सुकमा पुलिस सतर्क हो गई. इसके बाद तत्काल जिला बल, डीआरजी बस्तर फाइटर और 50 बटालियन सीआरपीएफ की टीम्स ग्राम मैलासुर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और आसपास के इलाकों में सर्चिंग के लिए रवाना हुई.
इस दौरान ग्राम कोराजगुड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों को देखकर नक्सली मौके से भाग निकले. इसके बाद घटनास्थल से ये सभी चीज़े मिली.