नई दिल्ली: शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि (Navratri) शनिवार से शुरू हो चुका है. पीएम (PM Narendra Modi) ने नवरात्रि के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई. जगत जननी मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें. जय माता दी! प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥ नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम. उनके आशीर्वाद से, हमारा ग्रह सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध हो. उनके आशीर्वाद से हमें गरीबों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति मिलती है.'
नवरात्रि के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा- 'नवरात्र' तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक है. नवरात्रि के महापर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मां भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाए रखें. जय माता दी! शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की अपनों को दें शुभकामनाएं, भेजें मां दुर्गा के ये मनमोहक हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Facebook Messages, Wallpapers और फोटोज.
पीएम मोदी का ट्वीट:
नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2020
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट:
‘नवरात्रि’ तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक है।
नवरात्रि के महापर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें।
जय माता दी! pic.twitter.com/cuIvns5RmI
— Amit Shah (@AmitShah) October 17, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने ट्वीट में लिखा, "आप सभी को एवं आपके पूरे परिवार को शारदीय नवरात्रि के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:। जय माता दी!
राजनाथ सिंह का ट्वीट:
आप सभी को एवं आपके पूरे परिवार को शारदीय नवरात्रि के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता।⁰नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:।
जय माता दी!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 17, 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने भी नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, मैं सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं. यह शुभ समय सभी के लिए सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का अग्रदूत हो. अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाते हुए सभी से Covid-19 सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करें.
कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट:
I wish Happy #Navratri to all for this day marks the start of the festive season. May this auspicious time be the harbinger of happiness, health & prosperity for all. Urge everyone to observe all safety precautions against #Covid19 while celebrating with your family & friends. pic.twitter.com/HF8x0QuSSF
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 17, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी ट्वीट कर कहा, ''आज से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. आप सबको इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे. कोरोना संकट के कारण मेरी आप सभी से अपील है कि सार्वजनिक जगहों पर नियमों का ख्याल जरूर रखें और हमेशा मास्क पहन कर ही बाहर जाएं.''
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट:
आज से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। आप सबको इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। माँ दुर्गा की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे।
कोरोना संकट के कारण मेरी आप सभी से अपील है कि सार्वजनिक जगहों पर नियमों का ख्याल जरूर रखें और हमेशा मास्क पहन कर ही बाहर जाएं।#Navratri
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 17, 2020
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट किया, आप सभी को शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा की कृपा से समस्त जनों का कल्याण हो. मां दुर्गा की शक्ति एवं उनका पराक्रम पूरे देश में महिलाओं की अभिव्यक्ति बने.
प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट:
आप सभी को शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां दुर्गा की कृपा से समस्त जनों का कल्याण हो। मां दुर्गा की शक्ति एवं उनका पराक्रम पूरे देश में महिलाओं की अभिव्यक्ति बने। pic.twitter.com/yH9kMxUfS1
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 17, 2020
शारदीय नवरात्रि पर्व 17 अक्टूबर से शुरू हो गया है और यह 25 अक्टूबर को नवमी तिथि तक चलेगा. इस पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.