NIT कुरुक्षेत्र ने बिन बुलाये बाराती बनने वाले स्टूडेंट्स को दी चेतावनी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' ये कहावत तो आप सालों से सुनते आ रहे हैं, जो कि कुरुक्षेत्र के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के स्टूडेंट्स पर बिल्कुल फिट बैठ रही है. एनआईटी कुरुक्षेत्र (NIT Kurukshetra) ने अपने स्टूडेंट्स को बिना बुलाये किसी शादी में जाने को लेकर चेतावनी दी है.

हॉस्टल के चीफ वार्डन के नाम से जारी एक पत्र में कहा गया है कि अगर कोई स्टूडेंट बिना निमंत्रण के शहर में होनेवाली शादियों में शामिल होते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी. इस कारण वें मेस में खाना भी नही खाते थे. एनआईटी कुरुक्षेत्र प्रशासन ने कहा है कि यह अनैतिक और अनुचित है. ऐसी शिकायतों को अनसुना नहीं किया जाएगा.

दरअसल पिछले कुछ समय से यहां के स्टूडेंट इंस्टिट्यूट के पास की शादियों में बिना किसी न्योते के जाते थे और खाना खाकर वापस हॉस्टल आ जाते थे. जिसकी कई शिकायते मिलने के बाद हॉस्टल प्रशासन ने यह कदम उठाया है. निर्देश में कहा गया है कि इस तरह की घटनाओं से इंस्टिट्यूट का नाम ख़राब होगा. इसलिए ऐसा करते हुए पाए जानेवाले स्टूडेंट्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े- बिहारः बारातियों को खाने में नहीं मिला रसगुल्ला तो दुल्हन के घरवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

गौरतलब हो कि कॉलेज के दिनों में अक्सर ऐसा होता है जब स्टूडेंट्स बिना बुलाये किसी भी अनजान व्यक्ति की शादी में पहुंचकर खाना खाते है. खासकर हॉस्टल में रहनेवाले स्टूडेंट्स अक्सर ऐसा करते हुए रंगे हाथों पकड़े जाते है. ऐसे ही कुछ बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट में भी दिखाया गया है. जिसमें अभिनेता आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन बिन बुलाये शादी में खाने के लिए जाते है और पकड़े जाते है.