National Herald Case: सोनिया गांधी से ED आज दूसरी बार फिर करेगी पूछताछ, कांग्रेस ‘सत्याग्रह’ कर जताएगी विरोध
सोनिया गांधी (Photo Credits: PTI)

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से आज यानी मंगलवार को ईडी (ED) दोबारा पूछताछ करेगी, पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस फिर सत्याग्रह कर अपना विरोध दर्ज कराएगी. इसको लेकर कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और सांसदों की बैठक सोमवार शाम पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई और तय किया गया कि, कांग्रेस पार्टी मुख्यालय से लेकर संसद के अंदर तक शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह करेगी.

कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने बताया कि, बैठक में सभी नेताओं के सुझाव लिए गए, पहले हमारा प्रयास था कि, राजघाट पर शांतिपूर्ण धरना करेंगे लेकिन उसकी अनुमति दिल्ली पुलिस की ओर से नहीं मिली, इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना होगा और संसद में इस मुद्दे को हमारे नेता उठाएंगे और संसद में ही नेताओं की अगली रणनीति तय होगी. यह भी पढ़े: National Herald Case: राहुल गांधी मामले में कांग्रेस नेताओं ने एक साथ की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रयास करेगी की वह ईडी के खिलाफ पार्लियामेंट से लेकर विजय चौक तक मार्च भी निकाले, हालांकि पार्टी के नेता पार्लियामेंट में विरोध दर्ज कराने के बाद ही यह तय कर सकेंगे कि वह मार्च विजय चौक से और कहां तक ले जाएं.

दरअसल ईडी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं, इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं.