देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (एनडीएचएम) की घोषणा की थी. इस योजना के तहत 6 केंद्र शासित प्रदेशों में एनडीएचएम पायलट प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया, जिसके तहत अब तक लगभग 11.9 लाख से ज्यादा लोगों को डिजिटल हेल्थ आईडी दी जा चुकी है. इसके साथ ही 3,106 डॉक्टरों एवं 1,490 स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी सुविधाओं ने इस प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराया है. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत वन नेशन वन हेल्थ कार्ड की दिशा में बड़ा कदम है.
एनडीएचएम के तहत अलग आईटी नेटवर्क तैयार किया जा रहा है तैयार:
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान बताया गया कि डिजिटल स्वास्थ्य के लिए मुक्त और अंतर-संचालित आईटी नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जिसे यूनीफाइड हेल्थ इंटरफेस - यूएचआई नाम दिया गया है. यह सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में समाधान उपलब्ध कराएगा और राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य व्यवस्था के अंग के रूप में काम करेगा.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. श्रीकुमार बनर्जी के निधन पर जताया शोक
यूजर को मिलेंगी कई आवश्यक सेवाएं:
इससे यूजर टेली कंसल्टेशन या प्रयोगशालाओं में जांच जैसी आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की तलाश, बुकिंग कर सकेंगे. इस व्यवस्था से सुनिश्चित होगा कि राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य व्यवस्था में केवल सत्यापित स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं को ही शामिल किया जा सके. इस तरह से स्वास्थ्य देखभाल संबंधी बुनियादी ढांचे और मानव संसाधनों को देशभर में ज्यादा कुशलता और दक्षता पूर्वक भी उपयोग किया जा सकता है.
cial_clr_img tw" href="javascript:void(0);" onclick="shareOpen('https://twitter.com/intent/tweet?url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fnational-digital-health-mission-pm-narendra-modi-unified-health-interface-ndhm-891317.html&text=National+Digital+Health+Mission%3A+%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE+%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80+%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE+%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%A0%E0%A4%95%2C+%E0%A4%85%E0%A4%AC+%E0%A4%A4%E0%A4%95+11.9+%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%96+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BE+%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%80+%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B2+%E0%A4%B9%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%A5+%E0%A4%86%E0%A4%88%E0%A4%A1%E0%A5%80&via=LatestlyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">