Nari Vandan Yojana: स्वामी प्रसाद ने अब भाजपा की 'नारी वंदन योजना' को बताया छलावा
Swami Prasad Maurya (Photo Credit: ANI)

लखनऊ, 15 नवंबर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में हैं. दीपावली पर लक्ष्मी देवी पर विवादित बयान देने के बाद अब उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नारी वंदन योजना एक छलावा है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि महिलाओं को सम्मान दिलाने की मेरी अपील पर जिस तरीके से भाजपा विरोध कर रही है, उससे प्रतीत होता है कि भाजपा देश की महिलाओं के सम्मान की घोर विरोधी है. भाजपा सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण व नारी वंदन योजना दिखावा व छलावा है. यदि महिलाओं के सम्मान के प्रति भाजपा गंभीर होती तो महिलाओं के सम्मान में दिये गये बयान का विरोध नहीं करती.

इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद ने दिवाली के मौके पर माता लक्ष्मी पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं. अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है. उन्होंने इस धर्म को धोखा बताया. यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेताओं ने डोडा हादसे में लोगों की मौत पर जताया दुख

उनके इस विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोगों ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी है. महासभा के समर्थकों का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है. उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग उठाई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है.