कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मिदनापुर में किसान कल्यान रैली को संबोधित किया. इस दौरान एक बड़ा हादसा होते टल गया. जानकारी के अनुसार जब नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी पंडाल का एक तरफ का हिस्सा गिर गया. पंडाल गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई. इसमें 22 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को मिदनापुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. साथ ही अपनी रैली के बाद मोदी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और जख्मी हुए लोगों से मिल उनका हालचाल जाना.
बता दें कि पंडाल उस वक्त गिरा जब मोदी भाषण दे रहे थे. मोदी ने तभी अपने सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवानों को भी जाकर घायलों की मदद करने को कहा. ज्यादा भीड़ उमड़ने की वजह से यह हादसा हुआ है ऐसी जानकारी सामने आ रही है.
A portion of the tent in PM Narendra Modi’s rally in Midnapore collapsed during his speech today. PM instructed the SPG personnel to look after the people and attend to any injured. #WestBengal pic.twitter.com/s938Q5lgM1
— ANI (@ANI) July 16, 2018
Several injured after a portion of tent in PM Narendra Modi’s rally in Midnapore collapsed during his speech today. PM later met the injured in hospital. #WestBengal pic.twitter.com/joSiEBKFoy
— ANI (@ANI) July 16, 2018
मिदनापुर के जनसभा के दौरान पीएम ने पोस्टर वॉर का जिक्र करते हुए कहा कि मैं ममता दीदी का आभारी हूं. दरअसल, पीएम मोदी की जनसभा के चलते टीएमसी (TMC) ने पूरे इलाके को अपने पोस्टरों से पाट दिया था.
#WATCH A portion of tent in PM Narendra Modi’s rally in Midnapore collapsed during his speech today. PM instructed the SPG personnel to look after the people and attend to the injured. PM later met those injured, in hospital. #WestBengal pic.twitter.com/yb1CFQaSSc
— ANI (@ANI) July 16, 2018
पीएम ने कहा कि किसानों के लिए हमने इतना बड़ा फैसला किया है कि आज तृणमूल को भी इस सभा में हमारा स्वागत करने के लिए झंडे लगाने पड़े और उनको अपनी तस्वीर लगानी पड़ी ये भाजपा की नहीं हमारे किसानों की विजय है.
गौरतलब है कि इससे पहले ही पीएम मोदी ने सभा में उन्हें सुनने आए लोगों को पेड़ से उतरने की अपील की थी.