जन्मदिन विशेष: पीएम मोदी के बचपन से जुड़े वो किस्से जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं

प्रधानमंत्री आज के युवाओं के लिए सबसे बेतरीन प्रेरणा स्त्रोत हैं. चाय की एक छोटी सी दूकान से देश के प्रधानमंत्री तक के सफर के सभी मोड़ पीएम के उच्च व्यक्तित्व और कठिन परिश्रम को दिखाते हैं.

पीएम नरेन्द्र मोदी (Photo Credit: IANS)

सोमवार 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस जन्मदिन पर पीएम अपने संसदीय चुनाव क्षेत्र वाराणसी में हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की घोषणा करेंगे. प्रधानमंत्री आज के युवाओं के लिए सबसे बेहतरीन प्रेरणा स्त्रोत हैं. चाय की एक छोटी सी दूकान से देश के प्रधानमंत्री तक के सफर के सभी मोड़ पीएम के उच्च व्यक्तित्व और कठिन परिश्रम को दिखाते हैं. नरेंद्र मोदी एक बेहतरीन वक्ता के साथ-साथ अन्तर्मुखी और सदा काम करते रहने वाले व्यक्ति है.

पीएम मोदी के कठिन परिश्रम और एकाग्र लक्ष्य का ही परिणाम है कि वे आज देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उनकी लोकप्रियता की सीमा कहीं खत्म नहीं होती है. पीएम को चाहने वाले लोगों में अप्रवासी भारतीय और विदेशी लोग भी शामिल हैं. पीएम की लोकप्रियता का ग्राफ सिर्फ नेताओं की लिस्ट में ऊंचा नहीं हैं. इस दौड़ में पीएम मोदी बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल जगत की हस्तियों के साथ अन्य सभी को पछाड़तें हैं.

Share Now

\