पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान- नांदेड़ के श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं का महाराष्ट्र सरकार ने नहीं कराया टेस्ट, इसलिए बढ़ी परेशानी

पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसकी मुख्य वजह महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल श्री हजूर साहिब से लौटे सिख श्रद्धालु है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसकी मुख्य वजह महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) स्थित प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल श्री हजूर साहिब (Hazur Sahib) से लौटे सिख श्रद्धालु है. नांदेड़ से लौटे जत्थे में कम से कम 190 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव मिले है. इस बीच पंजाब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Balbir Singh Sidhu) ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की जांच नहीं करने की वजह से परेशानी बढ़ गई है.

पंजाब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ के हजूर साहिब से लौटने वाले लोगों का टेस्ट नहीं किया था. जिस वजह से हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र सरकार को कम से कम हमें इसकी जानकारी देनी चाहिए थी, जिससे हम उसी के अनुसार आगे काम करते. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नांदेड़ गुरुद्वारे में 20 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, 41 अन्य लोगों के रिपोर्ट का इंतजार

सिंह ने बताया कि लुधियाना में 99 कोविड-19 पॉजिटिव केस हैं. अभी कोरोना संक्रमितों की संख्यां बढ़ने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि अभी बहुत से जांच रिपोर्ट आने बाकि हैं. रविवार रात तक करीब दो हजार लोगों के सैंपल्स टेस्ट के लिए भेजे गए है. इस महामारी के खिलाफ हमारा पूरा प्रशासन और कोरोना वॉरियर्स लगातार जुटे हुए हैं.

फिलहाल, पंजाब सरकार ने कोरोना मरीजों की संख्या बढता देख तख्त श्री हजूर साहिब से लौटने वालों को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है. पहले ही राज्य सरकार ने उन सभी लोगों को एक अल्टीमेटम जारी किया और कहा कि तख्त श्री हजूर साहिब में फंसे रहने के बाद खुद से अपने राज्य वापस आने वाले लोग निकटतम पुलिस स्टेशन में अपनी जानकारी दे. ऐसा नहीं करने पर आपराधिक केस दर्ज किया जाएगा. यह भी पढ़ें: शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार पर नांदेड़ तीर्थयात्रियों के कुप्रबंधन का आरोप लगाया

पंजाब में फिलहाल कोरोना के 1102 मामलों की पुष्टी हुई है. इसमें से 117 लोग जानलेवा वायरस से ठीक हुए है. जबकि 21 संक्रमितों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि 196 मरीज श्री हजूर साहिब से ताल्लुक रखते है.

Share Now

\