Shripad Naik Health Update: 2 आर्थोपेडिक सर्जरी के बाद नाइक की हालत स्थिर
श्रीपद नाइक (Photo Credits: Twitter)

पणजी, 12 जनवरी : रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक की हालत मंगलवार तड़के दो ऑथोर्पेडिक ऑपरेशन के बाद अब 'स्थिर' है और सुधार हो रहा है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यह जानकारी दी. सावंत ने अस्पताल की कोरोनरी केयर यूनिट (coronary care unit) में नाइक से मिलने के तुरंत बाद संवाददाताओं से कहा, "मैं भाऊ (नाइक) से मिला हूं. उनकी हालत अब स्थिर है. उन पर की गई दो आथोर्पेडिक सर्जरी सफल रहीं."

सावंत ने कहा, "ऑपरेशन तड़के 2.30 बजे शुरू हुआ और लगभग 7 बजे तक चला. वह अब सिडेशन में है. उनकी हालत में सुधार हो रहा है." सावंत ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में घायल हुए नाइक के स्वास्थ्य का हालचाल लेने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचेंगे. दुर्घटना में नाइक की पत्नी विजया और उनके निजी सचिव दीपक घूमी ने दम तोड़ दिया, जबकि उनके ड्राइवर और एक निजी सुरक्षा अधिकारी को फिलहाल पणजी के पास गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : Shripad Naik Injured in Road Accident: पीएम मोदी ने घायल केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के बेहतर इलाज के लिए गोवा के सीएम से बात की

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के येल्लापुर में दुर्घटना स्थल से नाइक को सोमवार रात गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाने के कुछ घंटे बाद दो सर्जरी की गई. सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न भी सावंत से बात की और उन्हें उत्तरी गोवा के सांसद और राज्य के पूर्व भाजपा अध्यक्ष नाइक के लिए सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.