Nagpur Lockdown: महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, नागपुर में फिर से लगा लॉकडाउन
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को कहा कि 15 मार्च से 21 मार्च तक नागपुर में सख्त लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. दरअसल, कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए नागपुर में लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है.
Nagpur Lockdown: महाराष्ट्र के नागपुर में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत (Nitin Raut) ने गुरुवार को कहा कि 15 मार्च से 21 मार्च तक नागपुर में सख्त लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. दरअसल, कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए नागपुर में लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर सिटी पुलिस कमिश्नरेट (Nagpur City Police Commissionerate) इलाके में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू रहेगा जबकि आवश्यक सेवाएं (Essential Services) जारी रहेंगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद रहेंगी लेकिन होम डिलिवरी जारी रहेगी. इसी तरह फूड डिलिवरी भी पहले की तरह जारी रहेगी. इसके साथ ही फल-सब्जियों के दुकान, बैंक, डाक और अस्पताल जैसी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. वहीं, लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट ऑफिस पूरी तरह से बंद रहेंगे जबकि सरकारी दफ्तरों में भी कर्मचारियों की संख्या कम की जाएगी. यह भी पढ़ें- Maharashtra Lockdown: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में फिर लगेगा लॉकडाउन? जानिए क्या बोले सीएम उद्धव ठाकरे.
ANI का ट्वीट-
इससे पहले नागपुर नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को कहा था कि लोग कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे हैं, बिना उनकी मदद हम इस महामारी पर काबू नहीं पा सकते. बताया जा रहा है कि कोरोना के मरीज नियमों को ताक पर रखकर घर से बाहर घूमते हुए नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से यह लॉकडाउन लगाना पड़ा.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 15 दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दोगुनी हो गई है. दरअसल, बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आए. राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे. उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं.