महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (COVID-19) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब लोगों के मन में यह सवाल आने लगा है कि क्या राज्य में फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाएगा? इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य सरकार लॉकडाउन लगाना नहीं चाहती है लेकिन कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जल्द ही एक फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरा आज भी यही कहना है कि लॉकडाउन करना सबलोग चाहते हैं, नहीं चाहते हैं लॉकडाउन तो कोई पसंद नहीं करता. हम भी नहीं करते पसंद.
उन्होंने कहा कि हम भी नहीं चाहते कि लोगों के ऊपर पाबंदी लगाएं तो इसलिए अभी तक तो सेशन चल रहा था और आप देख रहो कि लगातार इसमें बढ़त हो रही है कुछ न कुछ निर्णय तो लेना होगा. दरअसल, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई है. यह भी पढ़ें- Coronavirus Updates Worldwide: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 11.79 करोड़ के पार.
देखें वीडियो-
#Maharashtra Covid Spike | @CMOMaharashtra said that the State govt doesn't want a #Lockdown, but since cases are rising, a decision will have to be taken soon. Listen in! pic.twitter.com/Zi86xwv22K
— Mirror Now (@MirrorNow) March 11, 2021
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है. महाराष्ट्र में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे. उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं.
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,854 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,85,561 हो गई. जबकि 126 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,189 हो गई है. इसके साथ देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,89,226 और स्वस्थ हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,38,146 हो गई है.