महाराष्ट्र: नशे में धुत एक शख्स ने रेनकोट समझकर अस्पताल से चुरा लिया PPE किट, टेस्ट कराए जाने पर उसकी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

देश में लगातार कोरोना वायरस महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में एक नागपुर में एक अजीब घटना सामनें आई है. दरअसल नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती एक घायल शराबी ने कथित तौर पर एक पीपीई किट चुरा लिया था, यह सोचकर कि यह एक रेनकोट है और बाद में वो शख्स कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

कोरोना संक्रमण (Photo Credits: Facebook)

महाराष्ट्र, 1 अगस्त: देश में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में एक नागपुर में एक अजीब घटना सामनें आई है. दरअसल नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती एक घायल शराबी ने कथित तौर पर एक पीपीई (PPE) किट चुरा लिया था, यह सोचकर कि यह एक रेनकोट है और बाद में वो शख्स कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, वो शख्स सब्जी बेचकर अपना रोजगार चलाता है. पिछले हफ्ते शराब पीकर वह अपने घर लौट रहा था और नशे में होनें के कारण वह नाले में गिर गया.

गिरने के कारण उसे चोटें आई जिससे वह घायल हो गया. उसे प्रारंभिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल एडमिट कराया गया और बाद में नागपुर के मेयो अस्पताल में उसे स्थानांतरित कर दिया गया. जब वह अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौटा तो उसके पास पीपीई किट थी. उस आदमी ने अपने दोस्तों को बताया कि यह एक रेनकोट था जिसे उसनें 1000 रुपये में खरीदा था. बाद में देखनें पर पता चला कि वो कोई रेनकोट नहीं था बल्कि एक पीपीई किट था.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update in India: पिछले 24 घंटे के भीतर देश में COVID-19 के 57,117 नए संक्रमित मामले आए सामनें, कुल संख्या 17 लाख के करीब पहुंची; अब तक 36,511 की हुई मौत

बाद में यह जानकारी शहर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने आदमी से सुरक्षात्मक गियर को जब्त कर लिया और उसे जला दिया गया. उस आदमी से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि, उसने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पीपीई किट चुरा ली है. इसके बाद अधिकारियों ने आदमी का कोरोना टेस्ट किया और वह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उसके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदार और दोस्तों का भी टेस्ट किया गया, लेकिन उन सबका रिपोर्ट नेगेटिव आया.

Share Now

\