महाराष्ट्र, 1 अगस्त: देश में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में एक नागपुर में एक अजीब घटना सामनें आई है. दरअसल नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती एक घायल शराबी ने कथित तौर पर एक पीपीई (PPE) किट चुरा लिया था, यह सोचकर कि यह एक रेनकोट है और बाद में वो शख्स कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, वो शख्स सब्जी बेचकर अपना रोजगार चलाता है. पिछले हफ्ते शराब पीकर वह अपने घर लौट रहा था और नशे में होनें के कारण वह नाले में गिर गया.
गिरने के कारण उसे चोटें आई जिससे वह घायल हो गया. उसे प्रारंभिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल एडमिट कराया गया और बाद में नागपुर के मेयो अस्पताल में उसे स्थानांतरित कर दिया गया. जब वह अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौटा तो उसके पास पीपीई किट थी. उस आदमी ने अपने दोस्तों को बताया कि यह एक रेनकोट था जिसे उसनें 1000 रुपये में खरीदा था. बाद में देखनें पर पता चला कि वो कोई रेनकोट नहीं था बल्कि एक पीपीई किट था.
बाद में यह जानकारी शहर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने आदमी से सुरक्षात्मक गियर को जब्त कर लिया और उसे जला दिया गया. उस आदमी से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि, उसने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पीपीई किट चुरा ली है. इसके बाद अधिकारियों ने आदमी का कोरोना टेस्ट किया और वह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उसके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदार और दोस्तों का भी टेस्ट किया गया, लेकिन उन सबका रिपोर्ट नेगेटिव आया.