नागपुर: राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी हो या बिहार, पंजाब-हरियाणा... भीषण गर्मी से तो चारों ओर हाहाकार है. तापमान है कि रिकॉर्ड तोड़ रफ़्तार से बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में बुधवार को जब पारा 52 पार हुआ तो देशभर में खलबली मच गई. हर कोई सोच में पड़ गया. आम आदमी को छोड़िए, मुंगेशपुरी का 52.9 डिग्री तापमान देख तो आईएमडी को भी शक होने लगा और इसकी जांच के आदेश दे दिए. उस वक्त लगा कि 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान वाली दिल्ली ही देश में सबसे गर्म जगह है. लेकिन आज एक दूसरे शहर ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. Delhi Temperature: दिल्ली में तापमान वाकई 52 डिग्री सेल्सियस के पार या आंकड़े में कोई गड़बड़ी? IMD करेगा जांच.
गुरुवार 30 मई को नागपुर में जो तापमान दर्ज किया गया है, उससे आपके होश उड़ जाएंगे. क्योंकि इसके सामने दिल्ली का तापमान कुछ भी नहीं. नागपुर ने दिल्ली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 30 मई को नागपुर का तापमान 56 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह देश में अब तक का सबसे अधिक टेंपरेचर टॉर्चर है.
नागपुर में बरस रही आग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा स्थापित चार स्वचालित मौसम स्टेशनों (AWS) में से दो ने इन अत्यधिक तापमानों को रिकॉर्ड किया. नागपुर के उत्तरी अंबाझरी रोड से दूर रामदासपेठ में पीडीकेवी के 24 हेक्टेयर खुले कृषि क्षेत्र वाले खेत बीच में 56 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. इसी तरह सोनेगांव में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) में एडब्ल्यूएस ने 54 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया.
इसके अलावा वर्धा रोड से दूर खापरी में केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (सीआईसीआर) के खेतों में एडब्ल्यूएस ने 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दिखाया. रामटेक एडब्ल्यूएस ने 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दिखाया.