नागपुर. देश में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार (Rape), अत्याचार जैसी घटना सामने आ रही है. ऐसे में अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है.जानकारी के अनुसार यहां एक 25 साल के युवक ने एक चार साल की नाबालिग से बलात्कार किया. यह पूरा मामला नागपुर (Nagpur) के वाडी का है.
इस मामले पर पुलिस इंस्पेक्टर आरएल पाठक (Police Inspector RL Pathak) ने बताया कि आरोपी की पहचान भूषण दहत के रूप में हुई है. आरोपी ने नाबालिग बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ बलात्कार को अंजाम दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़े-अलीगढ़ हत्याकांड: हिंसा की आशंका के चलते साध्वी प्राची को पुलिस ने टप्पल जाने से रोका, बोली- इस कदम से आहत हूं
Nagpur: A 4-year-old girl was allegedly raped by a 25-year-old man in Wadi. RL Pathak, Police Inspector says,"The accused has been identified as Bhushan Dahat , he showed the girl some obscene video & then raped her. Case registered under section 376 of IPC." #Maharashtra pic.twitter.com/8ybH7EENZJ
— ANI (@ANI) June 11, 2019
मामले की खबर मिलते ही पुलिस (Nagpur Police) ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) के साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं केऔर पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले अलीगढ़ (Aligarh) में एक ढाई साल की बच्ची का क्षत-विक्षत शव दो जून को उसके घर के निकट ही कूडे़ के पास मिला था.