लखनऊ: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) को पुलिस ने टप्पल (Tappal) जाने से रोक दिया है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharm) का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की मांग को लेकर लोगों का प्रदर्शन लगातार चल रहा है. इसके कारण इलाके में तनाव का माहौल है. हालांकि प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार साध्वी प्राची आज पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलने के लिए टप्पल उनके घर जा रहीं. लेकिन रास्ते में पुलिस ने हिंसा भड़कने की अंदेशा के चलते साध्वी प्राची को रोक दिया. पुलिस के इस कदम के बाद वीएचपी नेता ने कहा कि मैं रोके जाने से आहत हुई हूं, हालांकि मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मुद्दे पर बात की है.
शनिवार को मासूम बच्ची की हत्या करने वाले गुनाहगारों पर साध्वी प्राची का गुस्सा फूटा. उन्होंने इसके बाद विवादित बयान देते हुए कहा था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. बल्कि इन्हें बीच सड़क पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला देना चाहिए. साध्वी प्राची ने इस दौरान सीएम योगी से मांग करते हुए कहा कि बदमाशों का नहीं बल्कि बलात्कारियों का एनकाउंटर किया जाए.
यह भी पढ़े- अलीगढ़ के टप्पल में बढ़ा तनाव, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
गौरतलब हो कि अलीगढ़ के टप्पल में 30 मई को एक ढाई साल की बच्ची गायब हुई थी. दो जून को उसका क्षत-विक्षत शव घर से 100 मीटर दूर मिला. बच्ची के पिता ने पहले ही दिन हत्या का शक मुहल्ले के जाहिद पर जताया था. जो इस घटना का मुख्य आरोपी है. बताया जा रहा है कि ढाई साल की मासूम का गला दबाकर हत्या कर दी गई, क्योंकि उसके माता-पिता कथित रूप से 10,000 रुपये का कर्ज चुकाने में नाकाम रहे थे.