Nagaland Assembly Election 2023: बीजेपी एनडीपीपी के साथ गठबंधन कर 60 में से 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Bharatiya Janata Party (File Photo)

नई दिल्ली, 2 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को 27 फरवरी को होने वाले नागालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोकेट्रिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन करने की घोषणा की. साथ ही सीटों के बंटवारे के समझौते के तहत 20 उम्मीदवारों की सूची का भी ऐलान किया.

दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा, हम नागालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी सीटें हमारे गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी को दी गई हैं. हम मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हमारी टैगलाइन है 'एम पावर मेघालय' यानी 'मोदी पावर्ड मेघालय' और डबल इंजन की सरकार बनेगी. यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक के माकपा को माफिया से जोड़ने पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन नाराज

सूची के मुताबिक, अलोंगटकी से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना चुनाव लड़ेंगे. बुधवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने नागालैंड के उम्मीदवारों को लेकर बैठक की और गुरुवार सुबह लिस्ट जारी की. इससे पहले मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग (ईसी) ने नागालैंड में 60 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 14वें विधानसभा चुनाव के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी की. राजनीतिक दल और उम्मीदवार 7 फरवरी तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं.