महिलाओं के लिए 'आपत्तिजनक' बताया गया Myntra का लोगो, कंपनी जल्द करेगी बदलाव

शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया कि फैशन ई-रिटेलर का लोगो महिलाओं के प्रति अपमानजनक और आपत्तिजनक है. जिसके बाद मुंबई साइबर पुलिस ने ई-कॉमर्स फर्म के अधिकारियों से मुलाकात की.

मुंबई: ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra अपने लोगो को लेकर मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है. कंपनी के लोगो को महिलाओं के लिए 'आपत्तिजनक' बताया जा रहा है. इस मामले में मुंबई साइबर क्राइम पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया है, जिसके बाद कंपनी ने लोगो में बदलाव करने का फैसला ले लिया है. Myntra ने पिछले साल दिसंबर में एक NGO कार्यकर्ता द्वारा दायर शिकायत के बाद अपने वर्तमान लोगो में बदलाव करने का फैसला किया है. शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया कि फैशन ई-रिटेलर का लोगो महिलाओं के प्रति अपमानजनक और आपत्तिजनक है. जिसके बाद मुंबई साइबर पुलिस ने ई-कॉमर्स फर्म के अधिकारियों से मुलाकात की. कंपनी ने कथित तौर पर कहा कि लोगो बदलने के लिए उन्हें एक महीने का समय चाहिए.

रिपोर्ट्स के अनुसार, नाज पटेल ने एनजीओ Avesta Foundation के एक सदस्य ने मुंबई पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है और मिंत्रा का यह लोगो हटवाने की मांग की. साथ ही, नाज पटेल ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया में कई प्लेटफॉर्म पर भी उठाया.

लोगो पर आपत्ति होने के बाद मिंत्रा ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी का कहना है कि वह अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर जल्द ही लोगो बदल देगी. इसके अलावा पैकिंग मैटीरियल पर भी लोगो में बदलाव किया जाएगा. इसके लिए नए लोगो के साथ पैकिंग मैटीरियल छपाई के लिए भेज दिया गया है. कंपनी जल्द ही अपनी वेबसाइट, ऐप और साथ ही सभी पैकेजिंग सामग्री पर लोगो में बदलाव करेगी.

मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम विभाग की डीएसपी रश्मि करंदीकर ने बताया कि जांच के दौरान हमने मिंत्रा का लोगो महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक पाया. इसके बाद ईमेल के माध्यम से मिंत्रा से संपर्क किया गया, जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की. कंपनी ने लोगो में बदलाव के लिए एक महीने का समय मांगा था.

Share Now

\