Myanmar Road Accident: म्यांमार में 11 महीने में सड़क हादसों में 54 की मौत, 252 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

Myanmar Road Accident: म्यांमार के यांगून-मांडले राजमार्ग पर 2022 के पहले 11 महीनों में 152 यातायात दुर्घटनाओं में 54 लोगों की मौत हुई है और 252 अन्य घायल हुए हैं. नवंबर में यांगून-मांडले राजमार्ग पर 10 सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. अखबार ने कहा, इस साल जनवरी से नवंबर के बीच हुए 152 ट्रैफिक हादसों में जनवरी में नौ, फरवरी में 20, मार्च में 15, अप्रैल में 13, मई में 15, जून में 12, जुलाई में 15, अगस्त में 13, सितंबर में 11, अक्टूबर में 19 और नवंबर में 10 हादसे हुए.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के वाणिज्यिक केंद्र यांगून और मांडले के दूसरे सबसे बड़े शहर को जोड़ने वाले 587 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का उद्घाटन दिसंबर 2010 में किया गया था. म्यांमार में सड़क हादसों के लिए ज्यादातर तेज गति, लापरवाही से गाड़ी चलाने और नींद में गाड़ी चलाने जैसी मानवीय गलतियों को जि़म्मेदार ठहराया जाता है. यह भी पढ़े: UP Road Accident: यूपी के लखीमपुर में बस और ट्रक की भिड़ंत, 6 की मौत

पिछले साल, म्यांमार में 6,420 यातायात दुर्घटनाओं में 3,000 से अधिक लोग मारे गए और 8,000 से अधिक लोग घायल हुए.