Bareilly Shocker: ''पत्नी परेशान कर रही है, मैं सुसाइड कर लूंगा'', यूपी के बरेली से अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने (Watch Video)

बेंगलुरु के एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद दहेज उत्पीड़न कानूनों के दुरुपयोग का एक और मामला यूपी के बरेली से सामने आया है.

Photo- X/@SachinGuptaUP

Bareilly Shocker: बेंगलुरु के एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद दहेज उत्पीड़न कानूनों के दुरुपयोग का एक और मामला यूपी के बरेली से सामने आया है. यहां एक सेल टैक्स अधिकारी के बेटे ने वीडियो जारी कर अपनी पत्नी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित शिवम सक्सेना ने बताया कि उनकी शादी 2019 में नैनीताल की सिद्धि सक्सेना से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही सिद्धि अपने मायके चली गई. इसके बाद उसने शिवम और उसके परिवार से 20 लाख रुपए की मांग की.

जब शिवम और उसके परिवार ने यह रकम देने से इनकार किया, तो उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करवा दिए गए. इन मामलों में रेप जैसे गंभीर आरोप भी शामिल थे.

ये भी पढें: Atul Subhash Case: मृतक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता के भाई और मां को पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

यूपी के बरेली से अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने

कोर्ट की तारीखों के चलते छूट गई नौकरी

गनीमत यह रही कि पुलिस जांच के बाद इन सभी मामलों में फाइनल रिपोर्ट (FR) लगा दी गई, यानी आरोप झूठे पाए गए. लेकिन लड़की का परिवार कोर्ट से इन केसों को दोबारा खुलवा रहा है, जिसके कारण शिवम और उनका परिवार बार-बार अदालत के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा है. इस स्थिति ने शिवम की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित की है. कोर्ट की तारीखों के चलते उनकी नौकरी छूट गई है और उनका परिवार मानसिक तनाव झेल रहा है.

 ''ज्यादा परेशान हुआ तो सुसाइड कर लूंगा''

वीडियो में शिवम ने कहा कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ है, वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए. मैं और ज्यादा परेशान हुआ तो सुसाइड कर लूंगा. शिवम का परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है. उनका कहना है कि झूठे केसों का सहारा लेकर उनका शोषण किया जा रहा है. यह मामला समाज में दहेज उत्पीड़न कानूनों के दुरुपयोग और इसकी वजह से होने वाली परेशानियों पर सवाल खड़े करता है.

Share Now

\