Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में एक बार फिर हिजाब विवाद का मामला सामने आया है. मैंगलोर यूनिवर्सिटी (Mangalore University) में आज 12 छात्राएं हिजाब पहनकर कैंपस में दाखिल हुईं. इन छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने क्लास में एंट्री करने से रोक दिया गया. जब मामला बढ़ गया तो कॉलेज की प्रिंसिपल ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं अपनी जिद पर अड़ी रहीं. UP: मदरसे में 2 बच्चों को जंजीर से बांधकर रखने का वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला
प्रिंसिपल डॉ. अनसूया राय को हुई तो उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह हिजाब हटाकर क्लास रूम में प्रवेश कर सकती हैं. लेकिन छात्राओं का कहना था कि वह हिजाब नहीं हटाएंगी. छात्राओं को क्लासरूम में प्रवेश नहीं दिया गया. इसके बाद वह लाइब्रेरी में पहुंची तो वहां भी उन्हें एंट्री करने से रोक दिया गया. नाराज छात्राएं वापस अपने घर लौट गईं.
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुब्रमण्य यदापदिथया के मुताबिक कॉलेज विकास समिति की बैठक में तय हुआ था कि छात्राएं कॉलेज परिसर में हिजाब पहन सकती हैं, लेकिन क्लास रूम या फिर लाइब्रेरी में हिजाब पहने पर पाबंदी रहेगी.
आपको बता दें कि दो दिन पहले भी यहां कई छात्रों ने प्रदर्शन किया थ. उनका कहना था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी मुस्लिम छात्राएं यूनिवर्सिटी में हिजाब पहनकर क्लास अटेंड कर रही हैं. हंगामा बढ़ने के बाद यूनिवर्सिटी ने आदेश जारी किया था. इसके मुताबिक छात्राओं को क्लास अटेंड करने के लिए हिजाब उतारना होगा. नोटिस के मुताबिक क्लासरूम में यूनिफॉर्म के अलावा कुछ भी नहीं पहना जा सकता है. अगर कोई इसका उल्लंघन करे हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.