बिहार में 2 अलग-अलग ग्राम प्रधानों की में हुई हत्या, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

दो अलग-अलग मामलों के तहत बिहार के भोजपुर और बांका जिलों में दो ग्राम प्रधानों की हत्या कर दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया. मुखिया के नाम से प्रसिद्ध अरुण सिंह की सोमवार को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अन्य मामले में अमरपुर-फतेहपुर पंचायत के प्रधान रविंदर दास की हत्या कर दी गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Twitter)

पटना :  दो अलग-अलग मामलों के तहत बिहार के भोजपुर (Bhojpur) और बांका (Banka) जिलों में दो ग्राम प्रधानों की हत्या कर दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. क्षेत्र में मुखिया के नाम से प्रसिद्ध अरुण सिंह की सोमवार को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (Superintendent of police) सुशील कुमार ने कहा, "अरुण सिंह अपने पैतृक गांव साहंगी में अपने घर के बाहर अन्य किसानों के साथ बैठे थे, जब उनकी हत्या हुई."

यह भी पढ़ें : बिहार: मुजफ्फरपुर के स्कूल कैंपस में 7वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, विरोध में ग्रामीणों ने किया बवाल

एक अन्य मामले में अमरपुर-फतेहपुर पंचायत के प्रधान रविंदर दास की हत्या कर दी गई, और उनका शव मंगलवार को बरामद हुआ. खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

Share Now

\