मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से सटे वसई (Vasai) में एक युवक लोकप्रिय गेम पबजी (PUBG) खेलने के दौरान तालाब में फिसलकर गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. इस घटना का पता तब चला जब बुधवार सुबह युवक की मां ने पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात अपने फोन पर मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम पबजी खेलने में तल्लीन 21 वर्षीय युवक फिसल जाने के कारण तालाब में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. जब रातभर बेटे की कोई जानकारी नहीं मिली तो उसकी मां ने वालिव (Waliv) पुलिस स्टेशन में बेटेकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस की छानबीन में इस घटना का खुलासा हुआ. युवक का परिवार दिहाड़ी मजदूर हैं.
यह भी पढ़े- PUBG गेम की लत छुड़ाने में ये 5 स्टेप्स करेंगे जादू की तरह काम, खुद भागेंगे दूर
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान वसई फाटा (Vasai Fata) में रहने वाले आकाश दीक्षित उर्फ आकाश झा के रूप में की गई है. घटना के वक्त वह अपने घर के नजदीक तालाब के पास बैठकर गेम खेल रहा था. पुलिस को उसका शव तालाब में तैरता हुआ मिला.घटना से पीड़ित परिवार सदमे में है. बताया जा रहा है कि जब मां को इसकी जानकारी दी गई थी तो वह फ़ौरन मौके पर पहुंची और तालाब में छलांग लगा दी. हालांकि वहां मौजूद दमकल विभाग के अधिकारियों ने मां को डूबने से बचा लिया.
गौरतलब हो कि पबजी कॉर्पोरेशन के इस गेम को जून महीने तक भारत समेत दुनियाभर में 40 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. कंपनी के मुताबिक तब चीन के बाहर पबजी मोबाइल के 5 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स है. यह दुनियाभर में सबसे पहले चीन में लांच किया गया था.