मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पास आए दिन अलग- अलग किस्म के मामले आते रहते हैं. लेकिन रविवार को एक अजीब किस्म का मामला सामने आया. जहां एक युवक मुंबई पुलिस को ट्वीट कर सुसाइड करने की सजा पूछा कि इसके लिए सजा क्या हैं. हालांकि युवक ने अपने बारे में और कुछ नहीं लिखा है कि वह ऐसा कदम क्यों उठाना चाहता है. वहीं इस बीच खबर है कि मुंबई पुलिस ने युवक को सुसाइड करने से बचा भी लिया है.
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ट्वीट करने वाले युवक का नाम निलेश बेडेकर है. जिसने अपने बारे में लिखा है कि वह सुसाइड करने के बारे में सोच रहा है. ऐसे वह यह जानना चाहता था कि उसके लिए क्या सजा होगी. मैंने विकिपीडिया और गूगल (Google) पर सर्च किया. लेकिन मुझे कोई जानकरी नहीं मिली. ऐसे में आप बताये कि इसके लिए कितनी सजा है. यह भी पढ़े: Yes Bank ने अफवाहों से परेशान होकर मुंबई पुलिस और साइबर सेल से मांगी मदद, दर्ज करवाई शिकायत
@MumbaiPolice I am thinking of committing suicide. I just wanted to know what would be the punishment for that. I tried Wikipedia and Google but didn't get anything so asking you.
— Nilesh Bedekar (@bedekarnilesh) February 2, 2020
वहीं निलेश के इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस ने रीट्वीट कर जवाब दिया गया कि परेशानी जिन्दगी का एक हिस्सा है. आपका वह कदम किसी समस्या का हल नहीं है. हम आपसे वनराई पुलिस से आपकी मदद करने को लेकर अनुरोध कर रहे हैं.
Hello Nilesh, Problems are part and parcel of life. Opting for extreme step isn't solution. We request you to allow vanrai police personnel to intervene & provide you with necessary assistance.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) February 2, 2020
बता दें कि इसके पहले भी मुंबई पुलिस कुछ इस तरफ से जुड़े घटनाओं को लेकर लोगों की जान बचाई है. लेकिन युवक के इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस की तरफ से जो जवाब देते हुए उसे बचाया गया वह कहीं ना कहीं काबिले तारीफ है.