मुंबई पुलिस से युवक ने ट्वीट कर पूछा सुसाइड करने की सजा कितनी है? ,Mumbai Police ने दिया- काबिले तारीफ जवाब
युवक और मुंबई पुलिस का ट्वीट (Photo Credits Twitter)

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पास आए  दिन अलग- अलग किस्म के मामले आते रहते हैं. लेकिन रविवार को एक अजीब किस्म का मामला सामने आया. जहां एक युवक मुंबई पुलिस को ट्वीट कर सुसाइड करने की सजा पूछा कि इसके लिए सजा क्या हैं. हालांकि युवक ने अपने बारे में और कुछ नहीं लिखा है कि वह ऐसा कदम क्यों उठाना चाहता है. वहीं इस बीच खबर है कि मुंबई पुलिस ने युवक को सुसाइड करने से बचा भी लिया है.

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ट्वीट करने वाले युवक का नाम निलेश बेडेकर है. जिसने अपने बारे में लिखा है कि वह सुसाइड करने के बारे में सोच रहा है. ऐसे वह यह जानना चाहता था कि उसके लिए क्या सजा होगी. मैंने विकिपीडिया और  गूगल (Google) पर सर्च किया. लेकिन मुझे कोई जानकरी नहीं मिली. ऐसे में आप बताये कि इसके लिए कितनी सजा है. यह भी पढ़े: Yes Bank ने अफवाहों से परेशान होकर मुंबई पुलिस और साइबर सेल से मांगी मदद, दर्ज करवाई शिकायत

वहीं निलेश के इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस ने रीट्वीट कर जवाब दिया गया कि परेशानी  जिन्दगी का एक हिस्सा है. आपका वह कदम किसी समस्या का हल नहीं है. हम आपसे  वनराई पुलिस से आपकी मदद करने को लेकर अनुरोध कर रहे हैं.

बता दें कि इसके पहले भी मुंबई पुलिस कुछ इस तरफ से जुड़े घटनाओं को लेकर लोगों की जान बचाई है. लेकिन युवक के इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस की तरफ से जो जवाब देते हुए उसे बचाया गया वह कहीं ना कहीं काबिले तारीफ है.