Salman Khan Threat: सलमान खान को धमकी देने के मामले में एक्शन में मुंबई पुलिस, FIR दर्ज
Salman Khan (Photo Credits: Facebook)

Salman Khan Threat: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से धमकी मिली हैं. धमकी भरे संदेश में अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है. यह संदेश मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर भेजा गया है. जिस धमकी के बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली  गई गई. केस दर्ज करने के बाद मुंबई पुलिस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सलमान खान भेजे गए धमकी भरे संदेश में गया कहा गया है कि इसे हल्के में न लें. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। मैसेज में आगे चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान की स्थिति बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी. यह भी पढ़े: ‘5 करोड़ दो नहीं तो, सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी

सलमान खान धमकी मामले में केस दर्ज:

सलमान के फार्महाउस के पास सुरक्षा बढ़ाई गई:

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. इस धमकी भरे मैसेज के बाद महाराष्ट्र के रायगढ़ में सलमान खान के पनवेल फार्महाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई.

पिछले हफ्ते बाबा सिद्दीकी की हत्या:

बीते दिनों ही मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.  बिश्नोई गैंग ने हत्या के कुछ समय बाद सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट जारी कहा कि सलमान खान का साथ देने वालों का यही  अंजाम होगा.