Mumbai Weather Update: मुंबई और ठाणे में 19 जून तक बारिश के आसार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Representational Image | PTI

Mumbai Weather Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और उससे सटे ठाणे में रहने वाले लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और ठाणे के लिए 17, 18 और 19 जून को 'येलो अलर्ट' जारी किया है.  मुंबई की बारिश की बात करें तो फिलहाल आज सुबह से रुकी हुई हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, इन तीन दिनों के दौरान मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी और कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम, जबकि कुछ जगहों पर तेज़ बारिश भी हो सकती है. यह भी पढ़े: Mumbai Weather Update: क्या आज भी मुंबई में होगी झमाझम बारिश? जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

 

क्या होता है येलो अलर्ट?

  • येलो अलर्ट का उद्देश्य लोगों को संभावित खराब मौसम को लेकर सतर्क करना होता है.
  • यह गंभीर खतरे की चेतावनी नहीं होती, लेकिन दैनिक जीवन पर असर डाल सकती है.
  • लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम संबंधी अपडेट पर नज़र रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

 मुंबई में मॉनसून की एंट्री और असर

मुंबई में मॉनसून की शुरुआत होते ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीतेतीन दिनों में शहर के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, कुछ जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की भी शिकायतें सामने आई हैं.