Mumbai Water Lakes Update 19 July: मुंबई में पानी का संकट खत्म! अब तक झीलों में 81.86% जलभंडार जमा
मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है. महाराष्ट्र में जारी बारिश के बीच मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. बीएमसी के अनुसार, 19 जुलाई सुबह 6 बजे तक इन झीलों में कुल 81.86% जलभंडार जमा हो चुका है
Mumbai Water Lakes Update 19 July: मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है. महाराष्ट्र में जारी बारिश के बीच मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. बीएमसी के अनुसार, 19 जुलाई सुबह 6 बजे तक इन झीलों में कुल 81.86% जलभंडार जमा हो चुका है. बीएमसी ने यह जानकारी 19 जुलाई को ट्वीट कर साझा की.
अब तक कुल जलभंडार
बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार, इन प्रमुख झीलों में अब तक कुल 1,447,363 मिलियन लीटर (एमएल) पानी जमा हो चुका है. यह भी पढ़े: Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में बारिश के बीच बड़ी राहत, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में 72% से ज्यादा पानी जमा
18 जुलाई तक की स्थिति
18 जुलाई तक बारिश के मध्यम स्तर के कारण जलस्तर 81.47% तक पहुंच गया था. हालांकि, पिछले 24 घंटों में इन झीलों में पानी जमा हुआ है, लेकिन सिर्फ 0.39% का इजाफा हुआ है. क्योंकि बीते दो दिन से महराष्ट्र में बारिश की रफ़्तार थोड़ी धीमी पड़ गई हैं.
बारिश से उम्मीदें
महाराष्ट्र में जिस तरह से बारिश जारी है, उनसे उम्मीद जताई जा रही है कि तुलसी, विहार, भातसा, तानसा, अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा, और मोदक सागर झीले जल्द ही ओवर फ्लो होकर बहने लगेंगी. हालांकि मध्य वैतरणा और मोदक सागर पिछले हफ्ते ही भरने के बाद ओवर फ्लो होकर बह रही हैं.
महाराष्ट्र के अन्य झीलों की स्थिति
महाराष्ट्र में पानी की आपूर्ति के लिए प्रमुख झीलों के अलावा, राज्य के अन्य हिस्सों में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. खासकर नाशिक, पुणे, और सांगली जैसे प्रमुख जिलों में बारिश के बाद की स्थिति भी बहुत अच्छी है.