Mumbai Water Lake Levels Update: महाराष्ट्र में बारिश से मुंबईकरों को बड़ी राहत, जलापूर्ति करने वाली सातों झीलों का जलस्तर 39.50% तक पहुंचा
(Photo Credits BMC)

Mumbai Water Lake Levels Update:  मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से जलाशयों का जलस्तर बढ़ा है, जिससे शहरवासियों को जलापूर्ति में राहत मिली है. बीएमसी के अनुसार, 29 जून 2025 को सुबह 6 बजे तक सात प्रमुख जलाशयों का कुल जलस्तर 39.50% (5,71,670 मिलियन लीटर) तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर स्थिति है.

बृहस्पतिवार सुबह 6 बजे तक BMC द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, इन झीलों का जलस्तर 39.50% तक पहुँच चुका है। यानी करीब 40% जल स्तर पूरा हो चुका है. यह भी पढ़े: Mumbai Lake Water Level Increase: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी! पानी की टेंशन होगी खत्म, शहर के 7 तालाबों का जलस्तर बढ़ा

मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली 7 प्रमुख झीलें:

  1. तांसा झील

  2. भातसा झील

  3. मोडक सागर

  4. तुलसी झील

  5. विहार झील

  6. अपर वैतरणा

  7. मिडल वैतरणा

महाराष्ट्र में बारिश के इस बढ़ते दौर के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 2 से 3 दिन में ये झीलें अपना जलस्तर 50% तक पूरा होने की संभावना हैं.

मुंबई में पानी का संकट ख़त्म

"मुंबई जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ने से मुंबईवासियों को पानी की कटौती के संकट से फिलहाल छुटकारा मिलता नजर आ रहा है. यानी झीलों में जिस तरह से जलस्तर बढ़ रहा है, उससे साफ है कि मुंबई को इस साल पानी की कटौती नहीं करनी पड़ेगी