मुंबई: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 जून से बढ़ जाएगा विरार-चर्चगेट एसी लोकल का किराया
चर्चगेट और विरार स्टेशनों के बीच चलने वाली एसी लोकल ट्रेन के यात्रियों को 1 जून से ज्यादा किराया देना होगा.
चर्चगेट (Churchgate) और विरार (Virar) स्टेशनों के बीच चलने वाली एसी लोकल ट्रेन (AC Local Train) के यात्रियों को 1 जून से ज्यादा किराया देना होगा. दरअसल, रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) द्वारा एसी लोकल ट्रेन के किराए में यात्रियों को दी जाने वाली छूट अब खत्म करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में अब 1 जून, 2019 से एकल यात्रा का बेस किराया फर्स्ट क्लास (First Class) टिकट के लिए वर्तमान एकल यात्रा टिकट के बेस फेयर का 1.3 गुना रहेगा. पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने गुरुवार को एसी लोकल ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की.
पश्चिम रेलवे के अनुसार, साप्ताहिक पास वाले यात्रियों को अब 25 रुपये से 80 रुपये तक अधिक किराया किराया लगेगा तो वहीं, मासिक पास धारकों को 50 रुपये से 165 रुपये अधिक किराया देना होगा. दरअसल, 25 दिसंबर, 2017 को एसी लोकल सेवाओं की शुरुआत के समय यह फैसला लिया गया था कि पहले 6 महीने छूट दी जाएगी. इसके तहत एसी ईएमयू ट्रेन का किराया फर्स्ट क्लास के किराए का 1.2 गुना रखा गया था. इस ऑफर को पहले भी विस्तारित किया गया था और अब यह 31 मई, 2019 तक ही वैध है. यह भी पढ़ें- मुंबई: कुर्ला स्टेशन के पास लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि पश्चिम रेलवे पर चलने वाली मुंबई की एकमात्र एसी लोकल से अप्रैल 2019 में रिकॉर्ड कमाई हुई है. पिछले महीने एसी लोकल से 1.84 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.