मुंबई (Mumbai) की लाइफलाइन (Lifeline) कही जाने वाली लोकल ट्रेन (Local Train) रविवार को कुर्ला रेलवे स्टेशन (Kurla Railway Station) के पास पटरी से उतर गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन (Platform No. 3) में प्रवेश करते समय 'कल्याण-116' (Kalyan-116) पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ट्रेन आगे की ओर चल पड़ी. वहीं, इस घटना को लेकर जांच (Investigation) चल रही है. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
उधर, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुंबई में विद्याविहार और कुर्ला स्टेशनों के बीच कल्याण-सीएसएमटी लोकल ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं रविवार शाम को प्रभावित रहीं. एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने से पहले शाम करीब सात बजे महिला डब्बे में शॉर्ट सर्किट होते देखा गया था. यह भी पढ़ें- मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन की कैंटीन में गंदे तरीके से बन रहा था नींबू पानी, VIDEO हुआ वायरल
Mumbai: A coach of train 'Kalyan-116' derailed at Kurla Railway Station while entering platform no. 3 at 8:52 pm today. Restoration completed; train moved. Investigation underway. #Maharashtra pic.twitter.com/BdG6VEhQ4z
— ANI (@ANI) May 26, 2019
ट्रेन उस वक्त विद्याविहार पहुंचने वाली थी. कुछ महिला यात्रियों ने स्टेशन अधिकारियों को महिला डब्बे के स्विच बोर्ड से निकलती चिंगारी और आग की ओर ध्यान दिलाया जिसके बाद ट्रेन रोक दी गई.
भाषा इनपुट