Mumbai Traffic Advisory: वडाला में आषाढ़ी एकादशी यात्रा के चलते आज शाम से 18 जुलाई तक मुंबई की कई सड़कें रहेंगे बंद, ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी, चेक डिटेल्स

आषाढ़ी एकादशी को लेकर वडाला के विट्ठल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं जमा होने वाले हैं. जिसके चलते 16 जुलाई से 18 जुलाई तक मुंबई की सड़कों पर वडाला और दादर के बीच सडकें बंद रहेंगी

Mumbai traiffic - ANI

Mumbai Traffic Advisory: आषाढ़ी एकादशी को लेकर वडाला के विट्ठल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं जमा होने वाले हैं. जिसके चलते 16 जुलाई  यानी आज से 18 जुलाई तक मुंबई की कई सड़क बंद रहेंगी. खासकर वडाला और दादर के बीच सडकें बंद रहेंगी. क्योंकि इन प्रमुख सड़कों पर आषाढ़ी एकादशी यात्रा के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 15  जुलाई को वडाला में आषाढ़ी एकादशी यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की. जिसमें जानकारी दी गई कि आषाढ़ी एकादशी यात्रा के अवसर पर विठ्ठल मंदिर (प्रति पंढरपुर), वडाला में भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए यातायात प्रतिबंध और बदलाव किए गए.  यातायात प्रतिबंध 16 जुलाई शाम 6 बजे से 18 जुलाई सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. यह भी पढ़े: 2024/05/13 Mumbai Traffic Advisory: PM मोदी के दौरे को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

ट्रैफिक एडवाइजरी

ये सड़कें रहेंगी बंद:

Share Now

\