Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में पिछले एक सप्ताह से मौसम में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, खासकर मुंबई, कोकण, रायगढ़, रत्नागिरि और अन्य कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग परेशान हैं. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कुछ राहत की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, आज पुणे, सातारा, सांगली और कोल्हापुर जैसे जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी.
पुणे में आज का मौसम
पुणे में आज, यानी 28 फरवरी को, सुबह 11 बजे तक अधिकतम तापमान 31.31°C दर्ज किया गया था, जो दिन के दौरान 34.54°C तक पहुंच सकता है. IMD के मुताबिक, आज पुणे में आर्द्रता 24% और हवा की गति 24 किमी/घंटा रहने की संभावना है. पुणे में बादल छाए रहने से तापमान में कुछ कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे दिन में गर्मी को सहन करना थोड़ा आसान हो सकता है. यह भी पढ़े: Mumbai Weather Update: मुंबई में गर्मी बढ़ी, फरवरी महीने का तापमान 40°C के करीब पहुंचा, अप्रैल-मई अभी बाकी
मुंबई, रायगढ़ और कोकण में हीट वेव की चेतावनी
इससे पहले IMD ने 25 और 26 फरवरी को मुंबई, रायगढ़, कोकण और रत्नागिरी जैसे क्षेत्रों में हीट वेव (ताप लहर) की चेतावनी जारी की थी.मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि इन दिनों तापमान 38°C तक पहुंच सकता है। भविष्यवाणी के मुताबिक, तापमान 38°C तक पहुंचा भी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.हालांकि, राहत की बात यह है कि 28 फरवरी को मौसम में थोड़ा बदलाव आया है, जिससे गर्मी में थोड़ी कमी आई है.
मुंबई और आसपास के जिलों का तापमान
पूरे महाराष्ट्र में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दोपहर करीब 11 बजे के बाद तापमान 31°C के आसपास रहा. वहीं, मुंबई में तापमान 33°C था, जबकि आसपास के जिलों में भी तापमान इसी के करीब था.हालांकि, आज मौसम में थोड़ी राहत मिलने से लोगों को गर्मी में कुछ राहत महसूस हो रही है.
.













QuickLY