मुंबई के बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 3 की मौत, पुलिस जांच में जुटी
मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक 9 मंजिला इमारत में आग लग गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू करने में दमकल की 12 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी
मुंबई. रविवार शाम देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक 9 मंजिला इमारत में आग लग गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू करने में दमकल की 12 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें की यह बिल्डिंग एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है. इसमें बैंकों समेत कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं. फिलहाल हादसे की वजह तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक आग बिल्डिंग के चौथे महले से लेकर 9वें मंजिल तक लगा हुआ था. जिसके कारण बिल्डिंग के अंदर फंसे लोग बाहर नहीं आ पा रहे थे. वहीं लोगों को बचाने के लिए फायरब्रिगेड की टीम ने क्रेन और लिफ्ट की मदद ली और कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकला. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उनके अनुसार आग बिल्डिंग में तकरीबन 4 बजे के करीब लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया.
गौरतलब हो कि लोअर परेल के कमला मिल्स कम्पाउंड में मोजोज बिस्त्रो, 1-एबव और अन्य प्रतिष्ठानों में आग लग गई थी. बता दें कि हादसा 29 दिसंबर, 2017 को पब में लगे आग में 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि 55 अन्य घायल हो गए थे.