गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया बंगले की सीसीटीवी फुटेज जब्त करने का आदेश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के बंगले में लगे सीसीटीवी के फूटेज को सुरक्षित रखने को कहा है. गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के बंगले पर एक सिविल इंजीनियर युवक की पिटाई के दौरानअदालत ने यह निर्देश दिया है. 8 अप्रैल 2020 को एक फेसबुक पोस्ट को लेकर पेशे से इंजीनियर अनंत करमुसे की पिटाई का मामला सामने आया था. जिसके बाद पीड़ित ने मंत्री आव्हाड को आरोपी बनाने और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी ने पीड़ित अनंत करमुसे की ओर से दायर याचिका पर राज्य सरकार से जवाब भी मांगा. याचिका में आव्हाड को आरोपी बनाने और मामला सीबीआई को सौंपने की मांग की गई है.

जितेंद्र आव्हाड (Photo Credits: Facebook)

बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के बंगले में लगे सीसीटीवी के फूटेज को सुरक्षित रखने को कहा है. गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के बंगले पर एक सिविल इंजीनियर युवक की पिटाई के दौरानअदालत ने यह निर्देश दिया है. 8 अप्रैल 2020 को एक फेसबुक पोस्ट को लेकर पेशे से इंजीनियर अनंत करमुसे की पिटाई का मामला सामने आया था. जिसके बाद पीड़ित ने मंत्री आव्हाड को आरोपी बनाने और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी ने पीड़ित अनंत करमुसे की ओर से दायर याचिका पर राज्य सरकार से जवाब भी मांगा. याचिका में आव्हाड को आरोपी बनाने और मामला सीबीआई को सौंपने की मांग की गई है.

अनंत करमुसे की शिकायत पर गत आठ अप्रैल को आव्हाड के अज्ञात समर्थकों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ हमला करने, अपहरण करने और डराने धमकाने का मामला दर्ज किया गया था, पीड़ित ने आरोप लगाया था कि एक फेसबुक पोस्ट को लेकर एनसीपी नेता के ठाणे स्थित आवास पर उसकी पिटाई की गई थी. इस मामले में वर्तक नगर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं जितेंद्र आव्हाड ने आरोपों से इनकार किया था. मामले पर आगे की सुनवाई 30 अप्रैल को होगी.

फिलहाल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड (NCP Leader Jitendra Avhad) जो कोरोना से संक्रमित पुलिस वाले के संपर्क में आए थे वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. एनसीपी नेता को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. ( भाषा इनपुट )

Share Now

\