Mumbai Shocker: TISS में पढ़नेवाले छात्र की मौत, किरायें के रूम में मिला शव, रैगिंग करने का पुलिस ने जताया शक

मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) का एक छात्र वाशी में दोस्तों के साथ एक पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद रविवार सुबह को अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाया गया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने संदेह जताया है की छात्र की मौत रैगिंग के कारण हुई है. पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.

'मिड डे ' की रिपोर्ट के मुताबिक़ मृतक का नाम अनुराग जैस्वाल था और वो इंस्टिट्यूट में ह्यूमन रिसोर्स प्रोग्राम की पढ़ाई कर रहा था. पिछली रात वह अपने दोस्तों के साथ नवी मुंबई के वाशी में एक पार्टी में गया था और उसने शराब पी थी.

वाशी में 150 के करीब सीनियर और जूनियर स्टूडेंट पार्टी में शामिल थे.घर पहुंचने के बाद जब सुबह अनुराग नहीं उठा और तो उसके रूममेट्स उसे चेंबूर के एक हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये भी पढ़े :Mumbai Shocker: मुंबई में MBA छात्र ने की आत्महत्या! एकेडमिक के चलते 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान

पुलिस ने जताया रैगिंग का संदेह

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और पुलिस को सीनियर की ओर से रैगिंग करने का संदेह है. पुलिस मृतक अनुराग के सभी दोस्तों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही लखनऊ में अनुराग के परिजनों को इसके बारे में जानकरी दे दी गई है. परिजनों ने रिक्वेस्ट की है की उनके आने के बाद ही अनुराग का पोस्टमार्टम किया जाए.

इससे पहले इसी साल जून की शुरुवात में एक 20 साल का इंजीनियरिंग का स्टूडेंट लोखंडवाला से अपनी कार लेकर निकला था, जिसके बाद वह हाई प्रोफाइल रूफटॉप पब के पास मृत पाया गया था. इस घटना में येलो गेट पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस घटना में मृतक का नाम हमजा गुलरीज खान था. मृतक के पिता घटना के दौरान यहां नहीं थे, वे हज यात्रा पर थे. इस मामले में बताया गया था की हमजा रात में 8 बजे अपनी कार से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा.