बाजार की दिशा तय करने के लिए वैश्विक कारकों, रुपयों, कच्चे तेलो पर होगी शेयर बाजार की नजर
बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बुधवार (सात नवंबर) को विशेष कारोबार सत्र के लिये खुलेगा. मुहूर्त कारोबार का समय शाम 5 बजे से साढ़े छह बजे का है.
नयी दिल्ली: वैश्विक शेयर बाजार के रुख, वृहत आर्थिक आंकड़ों और रुपये एवं कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव से इस सप्ताह बाजार की दिशा तय होगी. विशेषज्ञों ने यह बात कही. घरेलू शेयर बाजार बुधवार को दिवाली लक्ष्मी पूजन और बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर बंद रहेंगे. बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बुधवार (सात नवंबर) को विशेष कारोबार सत्र के लिये खुलेगा. मुहूर्त कारोबार का समय शाम 5 बजे से साढ़े छह बजे का है. विशेषज्ञों ने कहा कि सोमवार को सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़ों जारी होने हैं, जिसका असर बाजार पर दिख सकता है. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर भी निर्णय आना है.
इस पर निवेशक नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि वैश्विक रुख और पश्चिमी बाजारों से किसी तरह की सकारात्मक खबर का घरेलू शेयर बाजार पर असर पड़ने की संभावना है. हाल में कच्चे तेल की कीमतों में हुई गिरावट का भी बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्तफा नदीम ने कहा, "नवंबर के दूसरे सप्ताह में आने वाले आईआईपी और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी. दिवाली के अवसर पर छुट्टियां रहने के कारण शेयर बाजार में कम कारोबार देखने को मिल सकता है."
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट: शुरुआती कारोबार में रुपया 36 पैसे फिसला
भारतीय रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 100 पैसे उछलकर 72.45 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. सितंबर 2013 के बाद रुपये में पहली बार एक दिन में 100 पैसे या उससे ज्यादा की मजबूती आई है. सिप्ला, गेल (इंडिया) और इंडियन बैंक समेत अन्य कंपनियों की तिमाही नतीजे इस सप्ताह आने है.