मुंबई: 'Spa' की आड़ में चल रहे देह व्यापार धंधे का भंडाफोड, 6 गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने आलीशान होटलों और घरों में चल रहे देह व्यापार के बड़े धंधे का भंडाफोड़ करके इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरूवार को बताया कि आरोपी लोगों को ‘घर में स्पा’ सेवा देने का लालच देते थे.

गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आलीशान होटलों और घरों में चल रहे देह व्यापार के बड़े धंधे (Prostitution Racket) का भंडाफोड़ करके इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरूवार को बताया कि आरोपी लोगों को ‘घर में स्पा’ सेवा देने का लालच देते थे. उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा की यूनिट-9 ने अंधेरी में एक पांच सितारा होटल में छापा मारा और देह व्यापार के धंधे में धकेली गई तीन महिलाओं को मुक्त कराया. पुलिस ने इस संबंध में एक निजी कंपनी के मालिक रजनीश सिंह (35)को गिरफ्तार किया है. सिंह के अलावा इस कंपनी में काम करने वाली पांच महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को छापे के दौरान 4.70 लाख रुपए नकद मिले है.

अपराध शाखा की निरीक्षक आशा कोराके ने बताया कि पुलिस ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित एक विज्ञापन की तहकीकात शुरू की, तब इस गिरोह का पता चला. विज्ञापन में ‘घर में स्पा सुविधा’ देने की बात कही गई थी. उन्होंने बताया कि रजनीश 10 माह से भी ज्यादा वक्त से यह धंधा चला रहा था. यह भी पढ़ें- मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर भारत की प्रतिक्रिया, कहा- कई बार देख चुके हैं पाकिस्तान के ऐसे ड्रामे

उन्होंने बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जिसके बाद अंधेरी के एक होटल में तीन महिलाएं भेजी गईं. इसके बाद वहां छापा मारा गया. यहां की एक अदालत ने सभी छह आरोपियों को शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

Shillong Teer Results Today: शिलांग तीर 16 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

Shri Ganesh Satta King: श्री गणेश सट्टा किंग क्या है? खेल में पैसे लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

\