Mumbai Rape Case: मुंबई की 'निर्भया' हार गई जिंदगी की जंग, हैवानियत सुनकर कांप उठेगी रूह
मुंबई में हैवानियत की शिकार हुई 34 वर्षीय महिला आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई. इस महिला के साथ 'निर्भया' जैसी हैवानियत हुई थी. आरोपी ने रेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड भी डाल दी थी.
मुंबई: मुंबई में हैवानियत की शिकार हुई 34 वर्षीय महिला आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई. इस महिला के साथ 'निर्भया' जैसी हैवानियत हुई थी. आरोपी ने रेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड भी डाल दी थी. पुलिस ने बताया कि उपनगरीय इलाके साकीनाका में बलात्कार और निजी अंगों में लोहे की छड़ डालने की वीभत्सता का शिकार बनी 34 महिला महिला ने यहां नगरपालिका के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार तड़के दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि महिला के निजी अंगों में गंभीर चोटें आईं थी और हादसे में उसका बहुत खून बह गया था. मुंबई के शख्स ने छात्रा का फोन नंबर अश्लील साइट पर डाला, गिरफ्तार.
एक अधिकारी ने बताया कि वह शुक्रवार तड़के से राजावाड़ी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही थी. उन्होंने बताया कि महिला से बलात्कार के बाद और छड़ से निर्ममता से उसपर हमला करने के बाद आरोपी ने उसपर चाकू से भी वार किया.
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार तड़के सामने आई जब पुलिस को साकीनाका में खैरानी रोड पर एक शख्स के एक महिला पर हमला करने के बारे में फोन आया था. उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची जहां उसने महिला को खून से सना हुआ पाया जिसके बाद उसे राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अधिकारी ने कहा, “जांच के दौरान, सामने आया कि सड़क किनारे खड़े एक टैंपो के भीतर महिला से बलात्कार किया गया और उसके शरीर एवं निजी अंगों पर लोहे की छड़ से निर्ममता से वार किया गया.” साथ ही बताया कि पुलिस को टैंपो में खून के निशान भी मिले.
उन्होंने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान की है जो वीडियो में टैंपो से बाहर निकलता दिख रहा है. पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मोहन चौहान (45) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.