मुंबई: आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को शनिवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर ले जाया गया. राणा कपूर से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. इससे पहले ईडी ने शुक्रवार रात को उनके घर पर छापा मारा और उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. ईडी की टीम ने मुंबई के समुद्र महल टॉवर स्थित कपूर के घर पर देर रात तक छानबीन की. इसके बाद शनिवार को राणा कपूर मुंबई में ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. राणा कपूर से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.
इससे पहले ईडी ने डीएचएपएल के कपिल धवन को मनी लॉन्ड्रिंग के केस और गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से संबंध को लेकर गिरफ्तार किया था. बता दें कि यस बैंक अगस्त, 2018 से संकट में है. उस समय रिजर्व बैंक ने बैंक के संचालन और ऋण से जुड़ी खामियों की वजह से तत्कालीन प्रमुख राणा कपूर को 31 जनवरी, 2019 तक पद छोड़ने को कहा था. साल 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने यस बैंक को शुरू किया गया था, इस दौर में इन दोनों ही लोगों की गिनती दिग्गज प्रोफेशनल के तौर पर होती थी.
राणा कपूर से ED की पूछताछ-
Mumbai: Rana Kapoor, #YesBank founder has been taken to Enforcement Directorate office for questioning. More details awaited. pic.twitter.com/IvjtSaWpEm
— ANI (@ANI) March 7, 2020
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. आरबीआई का यह आदेश अगले एक महीने के लिए है. यस बैंक के ग्राहक 1 महीने तक सिर्फ 50 हजार रुपये ही अपने खाते से निकाल सकेंगे. आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंक की आर्थिक हालत को देखते हुए की है. इसके साथ ही पूर्व एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार को यस बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है.आरबीआई की कार्रवाई के बाद यस बैंक के ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई.