मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मुंबई और इससे सटे आसपास के इलाकों में मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश से सड़क और रेल यातायात थम सा गया है. शहर के अधिकांश हिस्सों में सोमवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पहाड़ी का एक हिस्सा गिर गया. गलीमत रही की कोई भी व्यक्ति इस हादसे की चपेट में नहीं आया.
मिली जानकारी के मुताबिक बारिश से अभी भी मुंबई की रफ्तार धीमी है. सड़कों और रेल की पटरियों पर जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. उपनगरीय रेल सेवाएं पच्छिम रेलवे और मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनें विभिन्न स्थानों पर खड़ी कर दी गई है या बेहद धीमी चल रही है.
मुंबई: भारी बारिश के बाद सांताक्रुज पूर्व में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/xOBIvJKkiz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2020
Maharashtra: Western Express Highway blocked at Makar, following heavy rainfall overnight pic.twitter.com/h2cuD8Xbpa
— ANI (@ANI) August 4, 2020
मलाड में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर कई टन मलबों के साथ पहाड़ी पर एक भारी भूस्खलन हुआ है जिससे इससे संबंधित सड़कों पर जाम लगने के साथ लोग सड़कों पर फंसे हुए हैं. यहां देखें वीडियो-
Lucky escape of many motorist who witnessed a massive landslide at #westeren express Highway near Kandivali . @fpjindia #MumbaiRains #landslide pic.twitter.com/MnGoydQhcw
— Sachin Gaad (@GaadSachin) August 4, 2020
सायन, किंग्स सर्कल, वडाला, दादर, कुर्ला, मुलुंड, बोरीवली से जलभराव की सूचना मिली है, इसके अलावा अंधेरी, कांदिवली और दहिसर में भी भारी जलभराव है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने बाढ़ के पानी को बाहर निकालने और सड़कों को साफ करने के लिए पानी के पंप लगाए हैं. बीएमसी और मुंबई पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.