मुंबई में भारी बारिश: हाई टाइड का अलर्ट जारी, सीएम के कहने पर बेस्ट ने बढ़ाई बसें
मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 3:10 बजे मुंबई में हाई टाइड आ सकती है. स्थानीय लोगों से समुद्रतट से दूर रहने के लिए कहा गया है. घर से निकलने से पहले एक बार जरूर सोच लें. अगर कोई जरुरी काम ना हो तो घर से ना निकलें.
मुंबई: मायानगरी मुंबई में सोमवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है. इससे मुंबईकर काफी परेशान है. वही मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना है. सोमवार को हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में पहले ही जलभराव के कारण यातायात बाधित रहा. लगातार भारी बारिश से समस्या और बढ़ सकती है.
बताना चाहते है कि मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 3:10 बजे मुंबई में हाई टाइड आ सकती है. स्थानीय लोगों से समुद्रतट से दूर रहने के लिए कहा गया है. घर से निकलने से पहले एक बार जरूर सोच लें. अगर कोई जरुरी काम ना हो तो घर से ना निकलें.
मुंबईकरों की समस्या को देखते हुए सूबे के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी कमिश्नर को बेस्ट बसों का परिचालन बढ़ाने का निर्देश दिया, जिसके बाद बेस्ट ने बांद्रा और अंधेरी के बीच 39 अतिरिक्त बसें चलाई हैं. यह भी पढ़े- मुंबई बारिश लाइव अपडेट: जानिए पल-पल की अपडेट
मंगलवार सुबह अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोखले रोड ओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढहने से एक महिला सहित कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वहीं कामकाजी लोगों को टिफिन पहुंचाने वाले डब्बावालों ने भी काम न करने में असमर्थता जताई है.
प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक सांताक्रूज में सुबह 5:30 बजे तक 21 घंटों में 97 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी.
भारी बरसात के चलते मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर अपटेड जारी किया है. एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक मिल सकता है.वहीं, अंधेरी हादसे के कारण कई रूट बाधित हैं.
गौरतलब है पिछले साल सितंबर, 2017 को मुंबई के ही एलफिंस्टन ब्रिज पर भगदड़ मच गई थी, जिस दौरान करीब 23 लोगों की मौत हो गई थी.