मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में सोमवार रात से जारी मुसलाधार बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है. अरब सागर के ऊपर मानसून के सक्रिय होने से सोमवार रात से भारी बारिश जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. शहर के लोगों को अगले दो दिनों तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. भारी बारिश के चलते कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ट्वीट के जरिए बताया, जलभराव के कारण वाहनों के आवागमन के लिए निम्नलिखित मार्ग बंद कर दिए गए हैं. 'हिंदमाता फ्लाईओवर, अंधेरी सबवे, मलाड सबवे, मिलन सबवे, किंग सर्कल, शिंदेवाड़ी और दादर टीटी. मुंबई पुलिस ने कहा, "नागरिकों से अनुरोध है कि वे देखभाल करें और आपात स्थिति में और डायल 100 करें. यह भी पढ़ें- Mumbai Rains: मुंबई में देर रात से मुसलाधार बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, दोपहर में हाई टाइड की चेतावनी.
अधिकारियों ने कहा, भारी बारिश ने मुंबई, उपनगरों और तटीय उत्तर कोंकण बेल्ट में सड़क और रेल यातायात को बहुत प्रभावित किया है. सोमवार देर रात से लगातार हो रही बारिश ने मुंबई को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़क पर यातायात और उपनगरीय ट्रेनें जल-जमाव के कारण प्रभावित हुई हैं.
मुंबई पुलिस का ट्वीट:
Owing to waterlogging, following routes have been closed for vehicular movement:
Hindmata Flyover, Andheri Subway, Malad Subway, Milan Subway, King Circle, Shindewadi and Dadar TT.
Citizens are requested to take care & dial 100 in case of emergency.#TrafficUpdate pic.twitter.com/l9nshAJEqP
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 4, 2020
बारिश के कारण पश्चिमी लाइन पूरी तरह से बंद हो गई और कुर्ला और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के बीच हार्बर लाइन भी बंद है. सेंट्रल लाइन धीमी गति से चल रही है. हाइटाइड की आशंका और जल जमाव के कारण वडाला और परेल उपनगरीय सेवाओं और बंदरगाह लाइन को निलंबित कर दिया गया है. स्टेशनों के बीच कोई उपनगरीय ट्रेनें नहीं चल रही हैं. एक्सप्रेस ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया जा रहा है.
प्रभादेवी में काफी ज्यादा पानी भर गया है, जिसे देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने विशेष उपनगरीय सेवाएं विरार-अंधेरी-बांद्रा के बीच रेल सेवा जारी रखी है लेकिन बांद्रा-चर्चगेट के बीच सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं. सड़कों पर अत्याधिक जलभराव की समस्या को देखते हुए मुंबई शहर और उपनगरों के विभिन्न हिस्सों में बसों के आठ रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं.