मुंबई में मंगलवार रात से हो रही तेज बारिश (Heavy Rainfall) ने आम जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. फिलहाल बारिश कुछ इलाकों में रुक रुक कर हो रही है. लेकिन तेज बारिश के कारण लोगों कि मुश्किलें अब बढ़ती जा रही है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो मुंबई के दादर (Dadar) इलाके का है. जहां पर तेज बारिश के कारण मकान का एक हिस्सा ढह (House Collapsed) गया. फिलहाल इस हादसे में किसी के अभी तक घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मकान का आगे का हिस्सा ताश के पत्तों की तरह भरभरा के गिर गया. वहीं दादर के हिंदमाता में भारी बारिश के कारण जल जमाव की खबरें आ रही है.
बता दें कि मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के कई जिलों में भी तेज बारिश हो रही है. महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के कारण 16 टीमों को पहले से ही तैनात किया गया है. जिसमें से मुंबई में 5 टीमें, कोल्हापुर में 4 टीमें, सांगली में 2 टीमें, और सतारा में 1 टीम, ठाणे में 1 टीम, पालघर में 1 टीम, नागपुर में 1 टीम, रायगढ़ में 1 टीम तैनात हैं. वहीं मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील कर कहा है कि बेहद जरूरी हो तो ही घरों से निकलें. अन्यथा अपने घर में सुरक्षति रहें. यह भी पढ़ें;- Mumbai Rains: मुंबई में तेज हवा और भारी बारिश से बढ़ी लोगों की आफत, रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से फंसे सैकड़ो लोग, NDRF रेस्क्यू करने में जुटी.
ANI का ट्वीट:-
#WATCH Mumbai: A portion of a house collapsed in Dadar today, following heavy rainfall in the city. #Maharashtra pic.twitter.com/csaWccHS3v
— ANI (@ANI) August 6, 2020
गौरतलब हो कि भारत मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में शहर और उपगनरों में भारी बारिश तथा मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में काफी ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी मुंबई केंद्र के उप महानिदेशक के एस होसालिकर ने बताया कि दक्षिणी मुंबई की कोलाबा वेधशाला ने पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह पांच बजकर 30 मिनट तक 330 मिमी बारिश दर्ज की. वहीं पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज मौसम स्टेशन ने इस दौरान 146 मिमी बारिश दर्ज की.