Mumbai-Pune Rain Update: क्या मुंबई में आज भी होगी झमाझम बारिश? जानिए आसपास के जिलों और पुणे का मौसम का ताज़ा अपडेट
Representational Image | PTI

Mumbai-Pune Rain Update: मुंबई में मानसून की दस्तक के बाद मुंबई और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. शुक्रवार सुबह मुंबई में मौसम कुछ हद तक साफ रहा, हालांकि आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि दिन के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के भी आसार हैं.

पुणे में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

पुणे में भी आज बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार, 19 जून को ही अलर्ट जारी कर दिया था. बीते 24 घंटों में पुणे के कई इलाकों—जैसे उत्तमनगर, कोथरुड, बनर और बालेवाड़ी में जलभराव और पेड़ गिरने जैसी घटनाएं सामने आईं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. वहीं आज यानी शुक्रवार को पुणे के पश्चिमी घाट क्षेत्रों में भारी बारिश कि संभावना जाहिर की गई हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Rains Update: मुंबई, ठाणे, पालघर, सहित आस-पास के जिलों में बारिश जारी, अगले 1-2 घंटे में और तेज़ होने की संभावना

ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और रायगढ़ में भी सावधानी जरूरी

मुंबई से सटे जिलों जैसे ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और रायगढ़ में भी मौसम की स्थिति लगभग समान बनी हुई है. रायगढ़ जिले में 19 जून को भारी बारिश के कारण सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे. प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और बारिश के दौरान सावधानी बरतें.

प्रशासन की अपील और तैयारियां

स्थानीय प्रशासन की ओर से मानसून के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है.नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें और ज़रूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं.

मुंबई के लिए राहत की खबर

बारिश भले ही परेशानी लेकर आ रही हो, लेकिन एक राहत भरी खबर यह है कि मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. झीलों का स्तर लगातार बढ़ने की वजह से पानी संकट से राहत की बड़ी उम्मीद दिख रही हैं.