मुंबई में भारी बारिश: अंधेरी स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, ट्रेन सेवा हुई प्रभावित
फुटओवर ब्रिज गिरा ( Photo Credit: ANI )

मुंबई: मुंबई में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया और रेल सेवाएं बाधित रहीं. सोमवार शाम से ही मुंबई में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण अंधेरी ईस्ट और वेस्ट को आपस में जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा है. जिसके कारण अंधेरी से किसी भी और जाने वाली ट्रेन प्रभावित हो गई हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग अंधेरी स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

बता दें जिस ब्रिज का हिस्सा गिरा है उसे गोखले ब्रीज के नाम से जाना जाता है. वैसे तो यह इलाका काफी वयस्त माना जाता है. लेकिन हादसा सुबह के वक्त हुआ जिसके कारण भीड़ ज्यादा नहीं थी. फिलहाल फायरब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है. वहीं इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि लोकल ट्रेन को मुंबई की लाइफ लाइन कहा जाता है. लाखों की संख्या में हरदिन मुसाफिर ट्रेन से सफर करते हैं. फिलहाल भारी बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव की खबरें आ रही हैं. बता दें कि हिंदमाता, चेंबूर, लोअर परेल जैसे कई इलाक़ों में जलभराव हो गया है. सड़कें तालाब बन गई हैं. वहीं लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. ट्रैफिक की रफ्तार थम गई. बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.

बता दें कि जलभराव के कारण खार सबवे, मालड़ सबवे और अंधेरी सबवे में लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. गौरतलब हो कि मुंबई के पश्चिम रेलवे में एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर पिछले साल मची भगदड़ में आठ महिलाओं सहित 22 यात्रियों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए. यह घटना परेल-एलफिंस्टन स्टेशनों को जोड़ने वाले एक संकरे रेलवे फुटओवर ब्रिज पर अचानक भीड़ बढ़ने और दोनों स्टेशनों पर एक साथ चार ट्रेनें आने की वजह से भीड़ बढ़ने के कारण हुई थी.