भारी बारिश से मुंबईकर बेहाल; लोकल ट्रेनें लेट, विमानों के रूट बदले गए
मुंबई में बारिश से यातायात सेवा बाधित (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हर साल की तरह आज भी जलभराव और ट्रैफिक जाम से लाचार हो गई. कल रात से हो रही भारी बारिश की वजह से जगह-जगह से जलभराव और ट्रैफिक जाम की खबर आ रही है. मुंबई में हो रही बारिश से सड़क, रेल और विमान सभी बुरी तरह प्रभावित हुई है. मुंबई की लाइफ लाइन पश्चिम एवं मध्य रेलवे की लोकल गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. और लोकल ट्रेनें करीब 20 मिनट की देरी से चल रही हैं.

जानकारी के मुताबिक मुंबई के लोअर परेल, सायन, परेल, भायखला  और हिंदमाता समेत कई इलाकों में बारिश से पानी भर गया है. वहीं बारिश की वजह से लंदन-मुंबई फ्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट की गई है. बृहनमुंबई म्‍युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) की आपदा नियंत्रण प्रबंधन ने पहले ही लोगों को भारी बारिश की चेतावानी दें दी थी. जिसके बाद ऐहतियातन एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है. मानसून शुक्रवार को मुंबई में दस्तक देगा.

मौसम विभाग ने मुंबई में 7 और 8 जून को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई गई. इस वजह से बीएमसी ने अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टिया भी रद्द कर दी है. लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी है. बीएमसी की आपदा नियंत्रण प्रबंधन ने समंदर में हाई टाइड्स आने की एडवाइजरी जारी की है.

बीएमसी के आपदा नियंत्रण प्रबंधन के मुताबिक इस वर्ष मानसून के दौरान समुद्र में कुल 24 हाई टाइड्स आएंगे. इस दौरान समंदर में 4.6 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती है. हाई टाइड के समय लोगों को समंदर से दूर रहने को कहा गया है Mumbai Rains: इन दिनों भूलकर भी न जाएं समंदर के किनारे, हाई टाइड्स से उठेंगी ऊंची-ऊंची लहरें