Mumbai Rain Alert: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीती रात से तेज बारिश हो रही है. बारिश का यह सिलसिला पूरी रात जारी रहा और सुबह भी बारिश जारी है. इसे देखते हुए IMD ने मुंबई, सटे ठाणे और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD की तरफ से अलर्ट सुबह 8:30 बजे जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि मुंबई के साथ साथ ठाणे और रायगढ़ जिलें में अगले टी घंटे में भारी बारिश हो सकती हैं.
रेड अलर्ट के बीच मुंबई में भारी बारिश शुरू
IMD के रेड अलर्ट के बीच मुंबई में भारी बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश का सिलसिला इसी तरह से चलता रहा तो हालात बिगड़ सकते हैं और निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. क्योंकि मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में सुबह में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई थी. यह भी पढ़े: VIDEO: Mumbai में बारिश से बिगड़े हालात, Eastern Freeway पर भारी ट्रैफिक जाम; जरूरी होने पर ही घर से निकलें बाहर
भारी बारिश का असर
रातभर चली मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों जैसे किंग्स सर्कल, मटुंगा, दादर, कुरला, वर्ली और परेल में जलभराव हो गया. इससे ट्रैफिक जाम और लोकल ट्रेनों में देरी हुई.
IMD का पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों में मुंबई और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने, भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली चमकने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की संभावना है। रेड अलर्ट के तहत तीव्र वर्षा और आंधी की चेतावनी दी गई है.
BMC की अपील
मुंबई में जारी भारी बारिश को लेकर BMC ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की है. इसके साथ ही बीएमसी ने लोगों की मदद को लेकर हेल्पलाइन: 1916 (आपातकालीन) या 022-22694725 (जल निकासी शिकायत)। नागरिकों को सतर्क रहने और बिजली गिरने से बचाव की सलाह दी गई है.













QuickLY