Power Outage Occurred at Maharashtra Secretariat Building: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित महाराष्ट्र सचिवालय भवन (Maharashtra Secretariat Building) में हाई वोल्टेज (High Voltage) के कारण पावर आउटेज (Power Outage) की समस्या का सामना करना पड़ा. नरीमन पॉइंट के रिसीविंग पॉइंट में पावर आउटेज की यह समस्या हुई, जिसके कारण महाराष्ट्र सचिवालय भवन में पावर आउटेज हुआ. हालांकि इस मामले में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) (Brihanmumbai Electric Supply and Transport) के पीआरओ ने कहा है कि बहाली के काम के लिए मौके पर इंजीनियरों की एक टीम को तैनात किया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, मुंबई स्थित महाराष्ट्र सचिवालय भवन में पावर आउटेज, नरीमन पॉइंट रिसीविंग पॉइंट पर हाई वोल्टेज के कारण हुआ. बिजली की बहाली के काम के लिए इंजीनियरों की टीम को तैनात किया गया है. इसकी जानकारी बीईएसटी के पीआरओ ने दी है.
देखें ट्वीट-
Mumbai | Power outage at Maharashtra Secretariat Building, due to high voltage at Nariman Point receiving point; a team of engineers have been deployed for restoration work, says PRO, Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST)
— ANI (@ANI) March 19, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल 12 अक्टूबर को इसी तरह की घटना हुई थी, जब बड़े पैमाने पर पावर कट के कारण राज्य के कई शहर अंधेरे में डूब गए थे. इसके कारणों की जांच के लिए राज्य और केंद्र ने समितियों का गठन किया था. हालांकि उस समय हुए पावर कट को लेकर हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में दावा किया गया था कि वो पावर कट एक साइबर अटैक था, जो चीन ने कराया था. यह भी पढ़ें: Mumbai Electric Supply Failure: मुंबई, उपनगरों में बिजली गुल, जनजीवन प्रभावित
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जब भारत और चीन की सेनाएं बॉर्डर पर आमने-सामने थी, तब चीनी हैकर्स ने भारत पर साइबर अटैक किया था. चीनी हैकर्स ने भारत के इलेक्ट्रिक सप्लाई के कंट्रोल सिस्टम में एक मैलवेयर डाल दिया था, जिससे मायानगरी मुंबई की पावर सप्लाई ठप हो गई थी. बताया जा रहा है कि चीन ने भारत को चेतावनी देने के लिए यह साइबर अटैक किया था.