मुंबई और आसपास के इलाकों में सोमवार को अचानक बिजली गुल होने से दैनिक जीवन पर असर देखने को मिला. सभी बिजली कंपनियों- महावितरण, अडानी, टाटा और बेस्ट ने इस बात की पुष्टि की लेकिन इसके पीछे के कारणों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. ऊर्जा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं.
बता दें कि अडानी इलेक्ट्रिसिटी समूह ने ट्वीट कर कहा कि बिजली ग्रिड होने के चलते मुंबई के अधिकतर हिस्सों में आपूर्ति को नुकसान हुआ है. ग्रिड सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अडानी समूह पॉवर सिस्टम को बनाए रखने में सक्षम है.
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि AEML वर्तमान में AEML डहानू के माध्यम से मुंबई में लगभग 385MW महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए बिजली आपूर्ति कर रहा है. साथ ही हमारी टीमें प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने पर काम कर रही हैं. असुविधा के लिए खेद है.